अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर में कचरा पात्र में गर्दन फंस जाने से आज एक सांड की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका के सामने गली में स्थापित भूमिगत कचरा पात्र में कुछ खाने के लिए सांड ने अपना मुंह घुसा दिया। सांड का मुंह गर्दन तक इस तरह फंस गया कि काफी कोशिश एवं छटपटाहट के बावजूद वह उसे निकाल न सका और बाद में दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत सांड को बाहर निकाला।
गौरतलब है कि विदेशी तकनीक वाला यह भूमिगत कचरा पात्र जागृति फाऊंडेशन अजमेर द्वारा जिला प्रशासन की सहमति तथा नगरपालिका पुष्कर से उपलब्ध जमीन पर दो वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था।