प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा और उपद्रव की वारदात के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के खुल्दाबाद थाना इलाके में मौजूद आलीशान घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शनिवार को खुल्दाबाद के अटाला चौक इलाके में स्थित जावेद के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की औपचारिकयें पूरी कर रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे मकान की बाहरी दीवार गिराना शुरू कर दिया गया। इस दौरान पीडीए के सचिव और पुलिस एवं प्रशासनिक महकमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
पीडीए के दो बुलडोजरों ने जावेद के दो मंजिला मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर मकान की बाहरी दीवार को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मकान के भीतरी हिस्से में कुछ लोगों के मौजूद होेने की आशंका के मद्देनजर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।
पुलिस एवं पीडीए के अधिकारियों ने मकान के अंदर प्रवेश कर यह सुनिश्चित किया कि मकान गिराए जाते समय कोई अंदर न रहे। इस बीच मकान के अंदर मौजूद सामान को भी मजदूरों की मदद से बाहर निकलवा कर सूचीबद्ध किया गया।
गौरतलब है कि पीडीए ने जावेद के घर पर शनिवार को ही नोटिस चस्पा कर दिया गया था। नोटिस में उसका मकान पीडीए की जरूरी मंजूरी लिए बिना बनाए जाने एवं अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिन में 11 बजे तक खाली करने की मोहलत दी गई है।
मकान को ध्वस्त करने की तैयारियों के चलते पीडीए के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यबल (आरएएफ) और पीएसी की एक एक कंपनी के अलावा कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। मकान ध्वस्त किये जाने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जावेद पंप के मकान को ध्वस्त किए जाने के दौरान पीडीए के अला अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस के भी वरिष्ठ अधिकारी भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई वाले स्थान पर पहुंच गए। गौरतलब है कि पुलिस ने जावेद पंप को शनिवार को ही हिरासत में लिया था।
जावेद के घर मिला आपत्तिजनक सामान : एसएसपी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उपजी हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप के पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आवास को स्थानीय प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। उसके मकान से भड़काऊ भाषा में लिखा गया आपत्तिजनक साहित्य और कुछ असलहे पुलिस ने जब्त किए हैं।
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित जावेद के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए), नगर निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला तैनात था। उसके आवास की अनुमानित कीमत पांच करोड़ से अधिक आंकी गई है।
कुमार ने बताया कि मकान की तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक साहित्य और असलहे (दो तमंचा, कई कारतूस, और एक बड़ा चाकू) जब्त किए गये हैं। इसके अलावा मकान से किताब, कागजात, झण्डा, पोस्टर और बैनर आदि भी मिले हैं, जिन्हें अदालत में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो भी कागजात बरामद हुए हैं उनकी गहराई से जांच पड़ताल की जाएगी। इसमें पता लगाया जाएगा कि इसे किसने और क्यों लिखा है। जावेद की बेटी की गिरफ़्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि जांच टीम सबूत एकत्र कर रही है, सबूत मिलने पर गिरफ्तारी की कार्रवाही की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह किसी भी पार्टी का नाम नहीं लेगें लेकिन जो व्यक्ति आपराधिक मानसिकता का होगा, अबोध बच्चों को आगे कर पथराव कर उनका भविष्य खराब कर रहा है, उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन प्रशासन लगातार अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ कडी कार्रवाई करता रहा है। विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के विरुद्ध एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कर्रवाई करता है और इसी के तहत जावेद पंप का अवैध निर्माण निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए ध्वस्त किया गया है। अवैध निर्माण के खिलाफ शासन और प्रशासन अवैध गतिविधि, अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई करता रहेगा।
उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। सीसीटीवी, वीडियो फुटेज में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान करने वालों और धारा 144 का उल्लंघन करने के दोषियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है।