मथुरा। उत्तर प्रदेश के मंदिर नगरी मथुरा नए साल पर एक सर्राफा व्यापारी ने बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे के पास अपनी कार में आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर वृंदावन कट के पास झज्जर अंडरपास पर कार में तीन लोगों के शव बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नीरज अग्रवाल (40), उनकी पत्नी नेहा (36) और उनकी छह वर्षीय धन्या के रूप में हुई। हालांकि, उनका बेटा शौर्य (10) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) अशोक मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शहर के गायघाट इलाके के मूल निवासी और सरार्फ कारोबारी नीरज ने अपने परिवार को गोली मारने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि नीरज नोटबंदी के बाद तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक की प्रतिबंधित धनराशि के अवैध लेन-देन में शामिल था।