Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब - Sabguru News
होम Breaking नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब

नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब

0
नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब

Sensex

मुंबई। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जारी प्रगति के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन मजबूती रही और बीएसई के सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने नये शिखर पर पहुँचकर नववर्ष का स्वागत किया।

सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही और यह 117.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 47,868.98 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,018.50 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी पहली बार 14 हजार अंक के पार बंद हुआ है। गुरुवार की 0.20 अंक की मामूली गिरावट को छोड़कर पिछले आठ में से शेष सात कारोबारी दिवस यह भी हरे निशान में बंद हुआ है।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.24 प्रतिशत चढ़कर 18,164.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत की बढ़त में 18,261.03 अंक पर बंद हुआ।

देश में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राइ रन शुरू होने की घोषणा से निवेशक अर्थव्यवस्था के जल्द पटरी पर लौटने को लेकर आशांवित हैं। इससे बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है।

सेंसेक्स की कंपनियों में आज आईटीसी और टीसीएस के शेयर दो फीसदी से अधिक चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो में एक से पौने दो प्रतिशत की तक की मजबूती देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक में सवा फीसदी और एचडीएफसी बैंक पौने फीसदी की गिरावट रही। नए साल की छुट्टियों के कारण अधिकतर विदेशी शेयर बाजार बंद रहे।

सेंसेक्स 33.95 अंक की बढ़त के साथ 47,785.28 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। एक समय यह 47,980.36 अंक पर भी पहुंचने में कामयाब रहा। अंत में पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 117.65 अंक की तेजी के साथ 47,868.98 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 47,771.15 अंक रहा।

बीएसई में कुल 3,170 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,049 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 951 के लाल निशान में बंद हुए जबकि शेष 170 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 14.35 अंक मजबूत होकर 13,996.10 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 14 हजार अंक के पार निकल गया। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,049.85 अंक और निचला स्तर 13,991.35 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 36.75 अंक ऊपर 14,018.50 अंक पर रहा। निफ्टी की 35 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 15 के गिरावट में बंद हुए।

बीएसई में दूरसंचार समूह में सबसे अधिक 1.40 प्रतिशत की मजबूती रही। इंडस्ट्रियल्स समूह का सूचकांक 1.26 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं का 1.07, टेक का 0.95 और आईटी का 0.92 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इनके अलावा ऑटो, स्वास्थ्य, एफएमसीजी, बुनियादी वस्तुएं, सीडीजीएंडएस, रियलिटी, ऊर्जा, तेल एवं गैस, यूटिलिटीज, धातु, वित्त और ऊर्जा समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे ज्यादा 2.32 फीसदी चढ़ा। टीसीएस में 2.02 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.71, भारतीय स्टेट बैंक में 1.67, भारती एयरटेल में 1.14, बजाज ऑटो में 1.03, एलएंडटी में 0.71, सनफार्मा में 0.63, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.61, इंडसइंड बैंक में 0.56 और मारुति सुजुकी में 0.53 प्रतिशत की बढ़त रही।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक दोनों के शेयर 0.43 प्रतिशत, एशियन पेंट्स का शेयर 0.38 प्रतिशत, इंफोसिस का 0.36, नेस्ले इंडिया का 0.26, टेक महिंद्रा का 0.23, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 0.13, अल्ट्राटेक सीमेंट का 0.11 और एचडीएफसी का 0.10 प्रतिश्ता चढ़ा। ओएनजीसी के शेयर का भाव स्थिर रहा।

आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 1.36 फीसदी की गिरावट रही। एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.83 प्रतिशत, टाइटन का 0.57, बजाज फिनसर्व का 0.34, बजाज फाइनेंस का 0.30, एनटीपीसी का 0.20, पावर ग्रिड का 0.18, हिंदुस्तान यूनिलिवर का 0.15 और कोटक महिंद्रा बैंक का 0.02 प्रतिशत लुढ़क गया।