बूंदी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बूंदी जिले के डाबी थाने के थानाधिकारी को आज 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूराे की भीलवाड़ा इकाई (प्रथम) में शिकायत की कि डाबा थाना क्षेत्र में उसकी लाइसेंसशुदा शराब की दुकान की शाखा चलाने की अनुमति देने की एवज में थानाधिकारी मानसिंह उप निरीक्षक उससे बंधी के रूप में हर महीने 40 हजार रुपए और एक पेटी शराब देने की मांग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई, तब ब्यूरो ने ब्यूरो की भीलवाड़ा इकाई प्रथम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जाल बिछाते हुए मानसिंह को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सोनी ने बताया कि मानसिंह के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।