बूंदी। राजस्थान के बूंदी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगरपरिषद के एक पार्षद को एक मामले में डेढ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार किया।
एसीबी सूत्रों ने बताया कि बूंदी के बालचंद पाड़ा निवासी परिवादी ने शिकायत की कि वह स्ट्रिप ऑफ लैंड पर मकान बनाने की इजाजत मांग के लिए आवेदन किया और इसके लिए पार्षद रोहित बैरागी ने एक लाख और सभापति के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है।
शिकायत के सत्यापन के बाद परिवादी को पार्षद रोहित बैरागी की चूड़ी बाजार स्थित दुकान पर भेजा जहां उसके रिश्वत की राशि लेते ही ब्यूरो टीम ने पार्षद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो उसकी और फरियादी के बीच फोन पर हुई बातचीत की भी जांच करवा रही है ताकि इस मामले में सभापति की भूमिका की भी जांच की जा सके।