औगाडौगू। पश्चिमी अफ्रीकी देश बुरकीना फासो के उत्तरी इलाके की एक मस्जिद में अज्ञात बंदूकधारी के हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि औडालान प्रांत में सालमोसी मस्जिद में जुमे के दिन एक अज्ञात बंदूकधारी ने अचानक हमला कर दिया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
कई स्थानीय सूत्रों ने इस हमले की पुष्टि की है जबकि बुरकीना फासो के प्रशासन ने अभी भी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
गौरतलब है कि 2015 से ही बुरकीना फासो आंतकवादी हमले से जूझ रहा है और अब तक यहां आतंकवादियों के हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लाख 80000 लोग विस्थापित हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों में देश में कई आतंकी घटनाएं हुई जिससे लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हैं।