Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाड़ा जिले में कोटा के श्रद्धालुओं की बस नदी में उतरी, यात्री सुरक्षित - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाड़ा जिले में कोटा के श्रद्धालुओं की बस नदी में उतरी, यात्री सुरक्षित

भीलवाड़ा जिले में कोटा के श्रद्धालुओं की बस नदी में उतरी, यात्री सुरक्षित

0
भीलवाड़ा जिले में कोटा के श्रद्धालुओं की बस नदी में उतरी, यात्री सुरक्षित

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत तिलस्वां महादेव में कोटा के जातरुओं से भरी बस के मंगलवार देर रात ऐरू नदी में गिर जाने से उसका अगला हिस्सा पानी में डूब गया। हालांकि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बस के नदी में उतर जाने का पता चलते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों को बस से बाहर निकाल लिया। क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे जो कोटा से रामदेवरा जाने के लिए निकले थे।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात तिलस्वां महादेव में मंदिर के सामने बस अनियंत्रित होकर ऐरू नदी में उतार गई। चालक बस को संभाले पाता तब तक बस नदी के घाट की दो तीन सीढि़यां नीचे उतर गई और बस का अगला हिस्सा पानी मे डूब गया। यह देख बस मे सवार महिलाओं की चीख पुकार मच गई।

महिलाओं की चीख सुन आसपास से लोग दौड़ कर वहां पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया कुछ ही देर में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके बाद तीन क्रेनों की मदद से बस को नदी से बाहर निकाला गया। बस नदी में पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बस चालक मंदिर परिसर में बस को पार्किंग कर रहा था। इसी परिसर के पास से ही ऐरू नदी बहती है। अभी पानी ज्यादा होने से और पार्किंग स्थल पर दीवार नहीं होने से सभी जगह पानी भरा हुआ नजर आता है। और चारों तरफ पार्किंग क्षेत्र ही लगता है। रात को भी बस चालक को पार्किंग क्षेत्र होने का धोखा हो गया। और बस ऐरू नदी में गिर गई।