काठमांडू। नेपाल के डडेलधुरा जिले में अमारगाडी-11 के रादुवा में एक बस दुर्घटना में कम से कम 16 यात्रियों की मौत हो गई तथा 24 से अधिक लोग घायल हो गए।
‘हिमालयन टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा छह लागों ने डडेलधुरा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी बस अपराह्न डडेलधुरा से दोती की ओर जा रही थी। इस बीच, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान चलाया।
पुलिस उपाधीक्षक दाम्बर बहादुर केसी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस पीसजोन विद्या निकेतन स्कूल की थी और यह बस उग्रतारा मंदिर के समीप एक मेले से लौट रहे लोगों को लेकर वापस घर आ रही थी।
नेपाल में सड़कों की खराब स्थिति और समय-समय पर वाहनों के रख-रखाव में कमी के कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।