Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bus overturns in Charhi Valley 3 including two women killed12 injured - Sabguru News
होम Headlines हजारीबागः तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

हजारीबागः तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

0
हजारीबागः तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल
Hazaribagh A bus filled with pilgrims overturned, three dead, more than 12 injured
 Hazaribagh A bus filled with pilgrims overturned, three dead, more than 12 injured
Hazaribagh A bus filled with pilgrims overturned, three dead, more than 12 injured

हजारीबाग झारखंड में हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में आज तड़के तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के पलट जाने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार के नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के करीब 40 लोग एक बस पर सवार होकर झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा स्थित मां छिन्न मस्तिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे तभी राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर चरही घाटी में यूपी मोड़ के निकट बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गयी। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक पुरुष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुयी है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में करीब 12 तीर्थयात्री घायल हो गये जिनमें से छह को गंभीर स्थिति में रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया है जबकि अन्य का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के करायबिगहा गांव निवासी किवी देवी (35), पिंकी देवी (26) और रंजीत कुमार (30) शामिल हैं। रंजीत और पिंकी पति-पत्नी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।