भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिले में गोलनथरा थाना क्षेत्र के मेलपतर गांव में रविवार काे एक बस पर 11 किलोवाट बिजली का टूट कर गिरने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग झुलस गए हैं।
गंजम जिले के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि पांच लोगों के शव बस से निकाल लिये गये, जबकि एक व्यक्ति की बाद में मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि झुलसे हुए लोगों में अधिकतर लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि झुलसे लोगों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बहतर उपचार के लिए उन्हें बरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया।
मिश्रा ने बताया कि इनमें से 15 लोगों को एमकेसीजी अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को बस से निकाला। बाद में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। झुलसे लोगों को पांच एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराए गए इस घटना के पीड़ित सभी लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
दुर्घटना के समय में बस धनकल्पडू से चित्रद जा रही थी और बस में महिलाओं और बच्चों सहित 45 लोग सवार थे। इस सिलसिल में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
एक अन्य घटना में बारीपाड़ा से बालासोर के डागर बीच जा रहे 70 पर्यटन उस समय बाल-बाल बचे जब उनकी बस 11 किलोवाट के बिजली की तार की चपेट में आ गई। बिजली का झटका लगने के बाद बच चालक ने बस के पीछे हटा लिया, जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई।