Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सम्वाद ने चाय प्रेन्युर्स के जरिए बदला चाय व्यवसाय का स्वरूप - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सम्वाद ने चाय प्रेन्युर्स के जरिए बदला चाय व्यवसाय का स्वरूप

सम्वाद ने चाय प्रेन्युर्स के जरिए बदला चाय व्यवसाय का स्वरूप

0
सम्वाद ने चाय प्रेन्युर्स के जरिए बदला चाय व्यवसाय का स्वरूप

अजमेर। देश में चाय के तेजी से बढते लोकप्रिय ब्रांड के रूप में सम्वाद ने इस परिवर्तन में बडी भूमिका निभाई है, भारतीय चाय का उपभोग कैसे करें, जिसका श्रेय इसके शानदार स्वाद, प्राकृतिक अवयवों और सबसे महत्वपूर्ण देश में रोजगार के अवसर निर्मित करने को जाता है।

गृहिणियों को उनके परिवारों के लिए अतिरिक्त आय प्रदान करने के दृष्टिकोण से परिकल्पित सम्वाद ने चायप्रन्युर्स का एक अनूठा समुदाय बनाया है। इस मॉडल के सिद्धांत हैं प्रयास करें, बेचें, कमाएं और बढें। अप्रेल 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से सम्वाद ने 10000 चायप्रन्युर्स के नेटवर्क के साथ सफल सहभागिता की है।

प्रयागराज के एक प्रोफेसर अमीर इकबाल की कहानी ऐसी ही प्रेरणा देती है। उनके सामाजिक सर्कल में मित्र और संबंधी हमेशा विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय मांगते हैं। मदद के लिए तैयार रहने वाले इकबाल लोगों के सपनों को साकार करने में सहायता करने वाले ऐसा ही कोई प्लेटफार्म तलाश कर रहे थे। प्रोफेसर अमीर को सम्वाद का पता चला और उनके द्वारा प्रदत्त बेहतरीन अवसर का भी।

उन्होंने बिजनस मॉडल के बारे में बताकर लोगों का मार्गदर्शन करना शुरू किया और बताया कि सम्वाद के माध्यम से कितने तरीकों से कमाई हो सकती है। आज अमीर के पास 100 से अधिक चायप्रन्यूर्स का नेटवर्क है। दृढता और व्यवसाय की कुशाग्रता ने आत्मनिर्भर बनने में उनकी मदद की और आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया।

चायप्रन्युर्स का नेटवर्क बनाते समय मिले अनुभव के बारे में अमीर इकबाल ने कहा कि सम्वाद ने मुझे लोगों को खुद के पैरों पर खडे होने में मदद के लिए व्यवसाय का बेहतरीन अवसर दिया। इससे न केवल कमाई होती है, बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता मिलती है और सपनों को पूरा करने की शक्ति भी। दूसरा लाभ यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते हैं।

100 चायप्रन्युर्स का नेटवर्क बनाने में सफल रहने के बाद मैं सम्वाद की कार्य संस्कृति और उसके द्वारा प्रदत्त व्यक्तिगत तथा पेशेवर वृद्धि की सराहना करता हूं। कई लोगों को खुद से कुछ करने में मदद देकर मैं प्रसन्न होता हूं। सम्वाद के साथ काम करने पर मैं कृतज्ञ हूं।

अजमेर में शालिनी गिदवानी बडा नाम

इकबाल की तरह ही अजमेर में शालिनी गिदवानी ने भी चायप्रेन्युर्स के जरिए महिला कारोबारी के रूप में प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया है। उन्होंने शहर में सफल और समर्पित चायप्रेन्युर्स की एक मजबूत टीम खडी कर दी है। उनकी टीम में बडी संख्या में टी लवर्स जुडे हुए हैं जो इसके जरिए कमाई के साथ अपने सपनों को साकार रूप देने में जुटे हैं। सीमित पूंजी लगाकर अच्छे कारोबार की स्थापना में सम्वाद बडे अवसर प्रदान करता है। इस कारोबार से जुडने के लिए शालिनी गिदवानी (9694784945) से B- 436 प्रगति नगर कोटडा पर संपर्क किया जा सकता है।