सुपौल। बिहार में सुपौल जिले में भारत-नेपाल सीमा से लगे कुनौली चौकी के निकट से सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने रविवार को 1140 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाहक कमांडेंट (द्वितीय कमान अधिकारी) आलोक कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 229/12 के रास्ते सीमा चौकी कुनौली की बीओपी नेऔर के बॉर्डर रोड के रास्ते तस्कर कार से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं।
मामले की जानकारी के बाद इन्स्पेक्टर दीपक शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुई और छुपावदार स्थान पर नाका लगाया गया। इसके बाद कुछ समय बाद देखा गया कि एक कार नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर सीमा सड़क से गुजर रही है। नाका टीम ने कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 1140 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई।
कुमार ने बताया कि कार पर सवार कारोबारी आनंद कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह सुपौल जिले के कुनौली गांव का निवासी है।पूछताछ के बाद कारोबारी को अन्धरामथ पुलिस मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया है।