Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
औरैया : संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की पत्नी और बेटे सहित मौत - Sabguru News
होम Breaking औरैया : संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की पत्नी और बेटे सहित मौत

औरैया : संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की पत्नी और बेटे सहित मौत

0
औरैया : संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की पत्नी और बेटे सहित मौत

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के बड़े व्यापारी व प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय के प्रबंधक संदीप पोरवाल एवं उनकी पत्नी तथा बेटे का शव गुरुवार को सुबह कमरे में सन्दिग्ध हालत में मिला। कारोबारी परिवार के तीन सदस्यों की गोली लगने से मौत होने की खबर से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार पोरवाल का छोटा बेटा जब स्कूल जाने के लिए तैयार होने घर की तीसरी मंजिल पर गया, तब उसने अपने माता पिता और भाई का खून से लथपथ शव देखकर शोर मचाया। तीनों को गोली लगी थी। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने प्रथम द्रष्टया इस मामले को आत्महत्या का परिणाम होने की आशंका जताई है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की है।

पुलिस के अनुसार औरैया शहर के गुरुहाई मोहल्ला निवासी व्यापारी सतीश पोरवाल अपने भाईयों प्रकाश, प्रदीप और संदीप के साथ बहुमंजिला मकान में रहते हैं। छोटे भाई संदीप पोरवाल (52 साल), प्रकाश चन्द्र महाविद्यालय में प्रबन्धक भी थे। उनका एलपीजी पंप और ईंट भट्टा सहित कई प्रतिष्ठानों के मालिक भी थे। वह ऊपर वाली मंजिल में अपनी पत्नी 48 वर्षीय मीरा व 25 वर्षीय बेटे शिवम के साथ सो रहे थे। छोटा बेटा ओम जी इंटर का छात्र है, वह पढ़ाई के कारण दूसरी मंजिल पर रहता था।

गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह स्कूल जाने के लिए ऊपर टिफिन लेने गया तो अंदर जाकर देखा कि संदीप, मीरा व शिवम के खून से लथपथ शव पड़े थे। इस पर उसने शोर मचाया तो बिल्डिंग में रहने वाले अन्य भाई व परिजन भी दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। तीनों को गोली लगी थी। पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर भी बरामद की। पुलिस ने परिजनों से बात की, लेकिन घटना को लेकर कोई कुछ बता नहीं पा रहा था। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

शहर के तमाम व्यापारी और नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। वारदात से जुड़े सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। मृतक के कुछ करीबियों ने बताया कि संदीप ने कॉलेज एवं व्यापार के सिलसिले में रात में 11 बजे तक फोन पर सामान्य बातचीत की। पुलिस का अनुमान है कि उक्त घटना रात में 2 से 3 बजे के बीच हुई होगी। किसी को गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनाई दी, पुलिस के लिए यह तथ्य वारदात की गुत्थी को उलझाने वाला साबित हो रहा है।

मृतक की अपने बड़े बेटे से अनबन रहने की आशंका पर परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता रहे हैं। वहीं, मृतक के कुछ करीबी सहयोगियों का कहना है कि संदीप की बड़े बेटे से अनबन रहती थी। वह उससे परेशान भी थे। इस घटना के बाद तमाम चर्चाएं चल पड़ी हैं। परिवार के सूत्रों से पता चला है कि संदीप का बड़ा बेटा शिवम, एक दिन पहले ही बीएड के छात्रों को पढ़ाने गया था। शिवम एमएड डिग्री धारक था। उसे पिता संदीप ने कह सुनकर ही अपने महाविद्यालय में बीएड के छात्रों को पढ़ाने के लिए भेजा था। इसके बाद यह घटना हो गई।