अलवर। राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने जेवरात बनाने के एक कारीगर की हत्या साजिश रचने के मामले में पत्नी, प्रेमी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि महिला पहले भी अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या की कोशिश करा चुकी है। उसमे विफल होने पर फिर गोली से मारने की साजिश रची थी लेकिन रमजान का भगवान ने साथ दिया वो इनकी साजिश का शिकार होने से बच गया। इस बार महिला ने पांच लाख रुपए की सुपारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गठित टीम को जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि दो व्यक्ति आपस मे किसी व्यक्ति को जान से मारने के लिये आपस में बातचीत कर रहे है। उक्त दोनों लोगों ने वारदात करने के लिए हथियार भी खरीद लिए है।
इस सूचना पर पालका रोड पहुंचा जहां दो व्यक्ति पालका की तरफ से पैदल-पैदल आते हुये का पीछा कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम दिनेश कुमार जांगिड़ उम्र 42 साल निवासी टोली का कुआ रंग भरियो की गली, दूसरे ने अपना नाम सचिन कुमार योगी उम्र 20 साल निवासी अखेपुरा मोहल्ला होना बताया।
तत्पश्चात उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो सचिन की पेन्ट की आट मे पीछे की तरफ एक बिना लाईसेंस का अवैध देशी कटटा 42 बोर एवं दिनेश की पेन्ट की बाई तरफ की जेब में दो जिन्दा कारतूस मिले। दोनों व्यक्तियो ने रोहिताश उर्फ रोहित के कहने पर सोनू चौहान द्वारा हथियार तथा कारतूस उपलब्ध करवाना बताया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।