Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
by adding names to voter list participates in democracy festival Sachin Pilot - Sabguru News
होम Headlines पायलट ने युवाओं से किया आह्वान मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र महोत्सव में ले भाग

पायलट ने युवाओं से किया आह्वान मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र महोत्सव में ले भाग

0
पायलट ने युवाओं से किया आह्वान मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र महोत्सव में ले भाग
Pilot calls on youth to participate in democracy festival by adding names to voter list
Pilot calls on youth to participate in democracy festival by adding names to voter list
Pilot calls on youth to participate in democracy festival by adding names to voter list

जयपुर  राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र के महोत्सव में भाग लेना चाहिए।

पायलट ने आज ट्वीट कर कहा कि मतदान प्रत्येक वयस्क का अधिकार है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं को 18 साल की आयु में मताधिकार दिया था। आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर गत एक सितंबर से आगामी अक्टूबर तक मतदाता सूची में संशोधन या नाम जुड़वाकर लोकतंत्र महोत्सव में भाग लेना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने गत एक सितंबर से विशेष अभियान की शुरुआत की है जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान में कोई भी नागरिक यह जांच कर सकेगा कि उसके परिवार के कितने सदस्यों के नाम मतदाता सूची में हैं। नाम सही दर्ज है या नहीं, इसकी जांच की जा सकती है। चुनाव आयोग के इस मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में मतदाता सूची को जन भागीदारी के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। इसमें नया नाम जुड़वाने एवं संशोधन भी कराये जा सकेंगे।