भुवनेश्वर। ओडिशा में पीपली विधानसभा क्षेत्र में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी अजित मंगराज का निधन होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुशील कुमार लोहानी ने गुरुवार को यहां संवाददताओं को बताया कि चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पीपली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग को कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के बारे में सूचना भेज दी गयी है। वह कोरोना से संक्रमित होने के बाद बुधवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए जहां उनकी मौत हो गयी।
सीईओ ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के अनुसार बताया कि अगर चुनाव के दौरान किसी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय पार्टी या फिर राज्य स्तरीय पार्टी के उम्मीदवार को मौत हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है। लोहानी ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग अब पीपली विधानसभा निर्वाचन सीट के उपचुनाव के लिए अगली तारीख तय करेगा।
उन्होंने बताया कि ईसीआई कांग्रेस प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने के लिए सात दिन का समय देने के लिए एक नई तारीख निर्धारित करेगा और उसके अनुसार एक नई चुनाव तिथि अधिसूचित की जाएगी।