नई दिल्ली। कर्नाटक और उत्तरप्रदेश से राज्य सभा की दो सीट के लिए उपचुनाव 12 दिसम्बर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक के राज्यसभा सदस्य के सी राममूर्ति और उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सदस्य डॉ तंजीम फातिमा के इस्तीफे से ये सीटें खाली हुई थी।
राममूर्ति ने 16 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था। इनका कार्यकाल 30 जून 2022 तक था जबकि डॉ फातिमा ने तीन नवम्बर को इस्तीफा दिया था और उनका कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 तक था।
उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 नवम्बर को जारी होगी तथा नामंकन पत्र भरने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर होगी । नामांकन पत्र की जांच तीन दिसम्बर तथा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख पांच दिसम्बर होगी। मतदान 12 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक और मतगणना भी उसी दिन शाम पांच बजे होगी।