Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विपक्षी दल वोट बैंक के लिए लोगों को कर रहे गुमराह : अमित शाह - Sabguru News
होम Breaking विपक्षी दल वोट बैंक के लिए लोगों को कर रहे गुमराह : अमित शाह

विपक्षी दल वोट बैंक के लिए लोगों को कर रहे गुमराह : अमित शाह

0
विपक्षी दल वोट बैंक के लिए लोगों को कर रहे गुमराह : अमित शाह

जोधपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के विरोध को गलत एवं दुष्प्रचार बताते हुए कहा है कि ये लोग वोट बैंक की राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रहे है लेकिन इस कानून में कहीं भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है और इससे किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है।

शाह आज सीएए के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा अन्य कुछ विपक्षी दल वोट बैंक की राजनीति के लिए सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार का अभियान शुरु कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग लोकतंत्र के हितों के खिलाफ जा रहे हैं जबकि हम जनजागरण अभियान के तहत जनता के पास जाकर सीएए के बारे में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने शरणार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे डरे नहीं, भाजपा इस मामले में एक इंच भी पीछे हटने वाली नहीं हैं और उनकी नागरिकता को कोई नहीं रोक सकता है, चाहे विपक्ष की सारी पार्टियां एक हो।

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस, ममता, समाजवादी, बहुजन समाजपाटी, केजरीवाल एवं वामपंथी दल सहित कई पार्टियों को चुनौती देने आए हैं कि वे कह रहे हैं कि इस कानून से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता चली जाएगी, राहुल बाबा ने अगर कानून पढा है तो इस बारे में कहीं भी चर्चा पर आ जाए, नहीं पढा है तो इटाली में अनुवाद करके दे देते हैं, पढ लीजिए। उन्होंने कहा कि मैं जनता से कहना चाहता हूं, सीएए के अंदर कहीं भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें केवल नागरिकता देने का प्रावधान है, यह बताने आया हूं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक जैन, सिख, बौद्ध, पारसी आदि प्रताड़ित होकर भारत आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने का यह कानून है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु आदि कह चुके है कि ऐसे लोगों को नागरिकता देनी चाहिए, तो क्या वे भी सांप्रदायिक थे।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के डर से हिम्मत नहीं कर रही थी जबकि 56 इंच के सीना वाले नरेन्द्र मोदी ने लाखों, करोड़ों शरणार्थियों के मानवाधिकारों की रक्षा करने की ठानी और इसके लिए नागरिकता संशोधन बिल संसद में पारित कराया। इससे आज जो शरणार्थी बैठे हैं उनके अच्छे दिन आ गए कि वह देश के नागरिक बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनके नागरिक बनने से उनका उतना ही अधिकार है जितना मेरा है। किसी को डरने की जरुरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह इस कानून का विरोध कर रहे लोगों से पूछना चाहते हैं कि गांधी, नेहरु, पटेल, मनमोहन इन लोगों को नागरिकता देने के बारे में कह चुके हैं और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व में तीन-तीन चिट्ठी लिखी है। अब नागरिकता देने की बारी आई तो गहलोत की हिम्मत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि गहलोत को अस्पताल में बच्चों की मौत के बारे में चिंता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक 20 प्रतिशत से घटकर तीन प्रतिशत पर आ गए तथा बांग्लादेश में तीस प्रतिशत से घटकर सात प्रतिशत रहे गए। उन्होंने कहा कि वह ममता से पूछना चाहते हैं कि ये लोग कहां गए, मार दिए या धर्म परिवर्तन कर दिए गए। उन्होंने कहा कि इनके साथ प्रताड़ना हुई, क्या यह मानवाधिकार का बड़ा उल्लंघन नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों के माता एवं बहनों की इज्जत लूटी, जबरन निकाह कर लिए गए जबकि देश में सत्तर साल में सरकारे आती रही लेकिन किसी भी सरकार ने इनकी चिंता नहीं की और वर्ष 2019 में नरेन्द्र मोदी ने फिर से प्रधानमंत्री बनते ही यह सब कर दिखाया। उन्होंने कहा कि उनकी केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वर्षों से जो काम नहीं होने की बात की जा रही थी वह करके दिखाया। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हवाई कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक की।

शाह ने कहा कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब तथा अन्य जगहों पर आए शरणार्थियों में 70 प्रतिशत से ज्यादा दलित लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं वे दलितों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ममता से पूछना चाहेंगे कि बंगाली दलितों, एवं हिन्दुओं ने उनका क्या बिगाड़ा है, आप क्यों विरोध कर रही है। उन्होंने शरणार्थियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें ममता से डरने की जरुरत नहीं है, क्योंकि वह भला नहीं चाहती और अपना वोट बैंक संभालना चाहती है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सीएए को लेकर दंगे एवं जनता को गुमराह करना चाह रह हैं लेकिन लोकतंत्र में जनता को गुमराह करना इतना सरल नहीं है। उन्होंने बताया कि भाजपा कानून के समर्थन में देश में जनजागरण अभियान चलाएगी और पांच जनवरी से देश भर में घर घर जाकर लोगों को कानून के बारे में समझाएगी। वह तीन करोड़ से अधिक लोगों के घर जाएगी तथा पांच सौ से अधिक सभा कर लोगों अभियान से जोड़ेगी।

उन्होंने कहा कि देश कोई धर्मशाला नहीं है जो हर घुसपैठिये को शरण दे दें। जिन्हें हिंदुस्तान में दुख है वे पाकिस्तान चले जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा कानून को लेकर अल्पसंख्यकों के बीच भी जा रही है।