कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में आज फूल नजर आये। विरोध प्रदर्शन तो आज भी जारी रहा, लेकिन आज शांति से हो रहा है।
विरोध करने वालों ने आज नया तरीका अपनाया और मानव श्रंखला बना कर अपना विरोध किया। उनके हाथ में आज पत्थरों और अन्य हथियारों की जगह फूल थे। लोगों को विरोध तो नहीं लेकिन इसका तरीका पसंद आया। सुरक्षा में लगी पुलिस के चेहरे पर ऐसे प्रदर्शन से मुस्कान फैल गई।
शुक्रवार को शहर के बाबूपुरवा में हुई फायरिंग में 11 लोग घायल हो गये थे जिसमें दो की आज मौत हो गई। दोनो के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम हाउस के पास लोगों की भारी भीड़ है। पोस्टमार्टम हाउस में सिर्फ परिवार वालों को जाने दिया जा रहा है।
मृत लोगों के घर पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है । परिवार वालों का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस की गोली से हुई है, लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिये और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई भी ।