अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद में आज वहां के केबिन धारकों ने छावनी परिषद के खिलाफ मोर्चा खोलकर आक्रोश प्रदर्शित किया।
नसीराबाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने नसीराबाद में केबिन के जरिए छोटा छोटा व्यवसाय कर रहे लोगों को नोटिस जारी कर नए नियमों के दायरे में लिए जाने का तुगलकी फरमान जारी किया है और किराया भी बढ़ाए जाने की बात कही है। इसी बात को लेकर छावनी परिषद के खिलाफ सभी केबिन धारक एकजुट होकर नसीराबाद उपखंड कार्यालय अधिकारी के यहां पहुंचे और उन्हें ज्ञापन देकर स्थिति से अवगत कराया।
केबिन धारकों ने उपखंड अधिकारी को जिले के सांसद भागीरथ चौधरी के नाम का ज्ञापन दिया ताकि वे दिल्ली से छावनी परिषद अधिकारियों पर दबाव बना सकें। केबिन धारकों का आरोप है कि छावनी परिषद उन्हें बेवजह परेशान कर रहा है जिससे सभी में आक्रोश है। यदि हमारी मांग को नहीं माना गया और दिए गए नोटिसों को निरस्त नहीं किया गया तो मजबूरन नसीराबाद में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।