Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cabinet Minister of Medical and Health, Medical Education, Ayurveda and DIPR Dr. Raghu Sharma ajmer visit-मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आए रघु शर्मा के स्वागत में बिछाए पलक पांवडे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आए रघु शर्मा के स्वागत में बिछाए पलक पांवडे

मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आए रघु शर्मा के स्वागत में बिछाए पलक पांवडे

0
मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आए रघु शर्मा के स्वागत में बिछाए पलक पांवडे

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को अपने गृह जिले अजमेर का तूफानी दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में पवित्र सरोवर में पूजा अर्चना एवं ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में भी अकीदत के फूल पेश किए। डॉ. शर्मा ने राजस्थान में खुशहाली, तरक्की एवं अमन चैन प्रार्थना की। डॉ. शर्मा का अजमेर पहुंचने पर दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद पहली बार अजमेर आए। अजमेर आगमन पर जिले में विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। डॉ. शर्मा ने सपरिवार पुष्कर में पवित्र सरोवर में पूजा अर्चना की। उन्होंने जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में भी दर्शन किए। दोनों स्थानों पर तीर्थ पुरोहितों एवं मंदिर कमेटी द्वारा डॉ. शर्मा का स्वागत किया गया।

इसके पश्चात डॉ. शर्मा परिवार सहित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। यहां उन्होंने मजार शरीफ पर चादर पेश की। इसके पश्चात खादिमों द्वारा उनकी दस्तारबंदी की गई। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने दोनों पवित्र स्थानों पर राजस्थान में खुशहाली, तरक्की एवं अमनचैन के लिए प्रार्थना की।

विजय लक्ष्मी पार्क में कांग्रेस कमेटी की ओर से रघु शर्मा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने पलके पांवडे बिछा दिए। रामनारायण गुजर, ललित भाटी, ब्रह्मदेव कुमावत, नसीम अख्तर, हेमन्त भाटी, गोपाल बाहेती, राजेश टण्डन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड स्वागत सभा को सम्बोधित किया।

विधि विभाग के अधिवक्ता वैभव जैन, अजय त्रिपाठी, विवेक पाराशर, जितेंद्र खेतावत, राजेश ईनाणी, ब्रजेश पांडे, केसी जोनवाल, रोशन मित्तल, जय बहादुर, ललित कुम्पावत, प्रेमराज चितोड़िया, विनोद गोदरा, आनंद सिंह, अभिषेक, मनोज कोटिया, राकेश चौहान, जितेंद्र शर्मा, प्रशांत शर्मा समेत कई अधिवक्ताओं ने चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का स्वागत किया।

शर्मा बोले, भाजपा राज से ऊबी जनता

डॉ रघु शर्मा ने कांग्रेस जनों का आह्वान किया है कि जनता भाजपा के कुशासन से ऊब चुकी है और वह कांग्रेस राज चाहती है। उन्होंने कांग्रेस जनों को कहा कि आज संकल्प का दिन है हमें यहां से संकल्प लेकर जाना है आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस को विजय दिलाकर हमारे नेता राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को जो सफलता मिली और राजस्थान में लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार अस्तित्व में आई उसके बाद से ही सरकार जनता की तकलीफों के प्रति सजग हो गई।


किसानों के कर्जे को लेकर भाजपा सरकार ने जो भ्रम फैलाया उन्होंने 8 हजार करोड रुपए के किसानों के कर्ज माफ की जो घोषणा की वास्तविकता यह है कि भाजपा सरकार ने सहकारी बैंकों में महज 2 हजार करोड रुपए ही जमा कराएं शेष 6 हजार करोड़ रुपए कांग्रेस सरकार को जमा कराने होंगे।

उन्होंने अपने चिकित्सा विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश के सभी चिकित्सालय के अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ 18- 18 घंटे का फीडबैक लेकर शिक्षा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करके प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम हाथ में लिया गया है।


इससे पहले डॉ. शर्मा का अजमेर आगमन पर किशनगढ़ टोल प्लाजा, गेगल टोल नाका, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहा, बूढ़ा पुष्कर, पुष्कर, अजमेर रोड़, रीजनल कॉलेज, दरगाह बाजार, आनासागर सरक्र्यूलर रोड़, विजयलक्ष्मी पार्क एवं अन्य स्थानों पर दो दर्जन से अधिक संगठनों एवं समर्थकों ने स्वागत किया।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री के साथ पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, नसीम अख्तर इंसाफ, महेन्द्र सिंह गुर्जर, ललित भाटी, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, कांग्रेस देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, शहर अध्यक्ष विजय जैन, हेमन्त भाटी, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।