नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्रालय का अस्थायी प्रभार सौंपा गया है जबकि स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय लेकर कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को इसका स्वतंत्र प्रभार दिया गया है।
राष्ट्रपति भवन से सोमवार रात यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण अनुपस्थिति में गोयल रेल एवं कोयला के अलावा वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त काम देखेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एवं खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार दिया गया है जबकि ईरानी अब केवल कपड़ा मंत्रालय का काम देखेंगी।
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में राज्य मंत्री एसएस आहलूवालिया का विभाग बदल कर उन्हें इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री बनाया गया है। जबकि केजे अल्फाेंस को इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मेें राज्य मंत्री के दायित्व से मुक्त करके केवल पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये रखा गया है।
गौरतलब है कि जेटली का आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स) में गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया जो सफल रहा। जेटली को लंबे समय तक कामकाज से दूर रहना पड़ेगा।