वाशिंगटन। अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य के जंगलों में दो जगहों पर लगी भीषण आग से नौ लोगों की मौत हो गई है तथा डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
जंगलों में लगी आग शुक्रवार को तेजी से फैलकर राज्य के उत्तरी कस्बे में पहुंच गई और इसकी चपेट में कई कारें आ गई। इन कारों में से पांच लोगों के शव मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वूसली आग लोस एजिंल्स एवं तटीय क्षेत्रों सहित मलिबु कस्बे तक पहुंच गयी है तथा कई घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से बढ़ रही है।
थाउजन्ड ओक्स के पश्चिम में स्थित कैलाबसास के साथ-साथ लॉस एंजिल्स के पश्चिमी किनारे पर स्थित कई शहरों में रहे रहे हजारों नागरिकों को घर खाली करने का आदेश दिया गया है।