Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Campaign to make PWD roads pit-free in Delhi - Sabguru News
होम Delhi दिल्ली की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, आज से शुरु होगा अभियान

दिल्ली की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, आज से शुरु होगा अभियान

0
दिल्ली की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, आज से शुरु होगा अभियान
Delhi's roads will be pit free, campaign will start from today
 Delhi's roads will be pit free, campaign will start from today
Delhi’s roads will be pit free, campaign will start from today

नयी दिल्ली दिल्ली सरकार ने अपने दायरे में आने वाली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान शनिवार से शुरु किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 50 विधायक 25..25 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण करेंगे । इस दौरान हर विधायक के साथ एक इंजीनियर भी होगा ।

केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा ऐप के जरिये गड्ढे अथवा सड़कों में अन्य खराबी की तस्वीर और स्थान रिकार्ड होगा तथा हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती हैं, लेकिन उन पर रोज लाखों वाहन चलते हैं। बारिश से सड़कों पर जो असर होता है उससे किसी को असुविधा नहीं हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है।

https://platform.twitter.com/widgets.js