स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाया। साल 2007 में टी20 और 2011 में वर्ल्ड कप का ख़िताब भारत को दिया। इसके बाद अभी धोनी के नेतर्त्व में भारतीय टीम ने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज जीती। लेकिन उनके दिल के करीब दो घटनाएं है, जिन्हे वह कभी नहीं भूल सकते।
मुंबई में एक इवेंट से इतर धोनी ने कहा, ‘मैं यहां दो घटनाओं का जिक्र करना चाहूंगा, हम 2007 में (टी-20) विश्व कप के बाद भारत आए और हमने खुली बस में यात्रा की और हम मरीन ड्राइव (मुंबई) में खड़े रहे। हर तरफ जाम लगा हुआ था और लोग हमारे स्वागत के लिए अपनी कारों में आए थे।’ इस दौरान हर किसी के चेहरे में खुशी हैकर काफी अच्छा लगा।
दूसरा वाकया 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का था। हमें जब वर्ल्ड कप जीतने के लिए 15-20 रन चाहिए थे तब जिस तरह से वानखेड़े स्टेडियम में दर्शक ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष कर रहे थे। मुझे लगता है कि उन्हें दोहराना बहुत मुश्किल होगा। बता दें, इस मैच में धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेली थी।