ओटावा। कनाडा में 21 अक्टूबर को हुए आम चुनावों में 18 सिख सांसदों ने बाजी मारी है। सिख नेता जगमीत सिंह की पार्टी न्यू डेमोक्रेट्स को कुल 24 सीटों पर जीत दर्ज की हैं। साल 2015 में कनाडा के चुनाव भारतीय मूल के 20 लोग सांसद बने थे, जो रिकॉर्ड है। इनमें से 18 पंजाबी मूल के थे। यही नहीं भारत में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में 13 सिखों ने ही जीत दर्ज की थी।
चुनाव में जस्टिन ट्रुडो की लिब्रल पार्टी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है लेकिन फिर भी उन्हें स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार रहे जगमीत सिंह उन्हें समर्थन दे सकते हैं। मांट्रियल में पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ खुशी मनाते हुए टड्रो (47) ने कहा कि वे इस देश को और इसकी जनता को हमेशा प्राथमिकता पर रखेंगे।
टड्रो ने कहा, हम जीवन को और सुगम बना देंगे और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग जारी रखेंगे और हम अपनी सडक़ों से बंदूकें हटा देंगे।
प्रशिक्षण से एक आपराधिक वकील, जगमीत सिंह का जन्म और परवरिश कनाडा में हुई। साल 2017 से वह वामपंथी झुकाव वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता हैं। किरपान-पहनने वाले सिख नेता तीन-पीस सूट पहनने के लिए भी जाने जाते हैं। राजनीति में ‘ट्रूडो का सबसे बुरा सपना’ भी कहे जाते रहे हैं। हालांकि उनके अब ट्रुडो के सहयोगी बनने की चर्चा चल रही है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो को करीबी जीत पर बधाई दी और कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों की भलाई के लिए आगे भी मिलजुल कर काम करेंगे।