टोरंटो। कनाडा की संसद ने सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी को चीन सहयोग से संग्रहित घातक रोग तथा दो वैज्ञानिकों की गोलीबारी से संबंधित अप्रमाणित दस्तावेजों को सौंपने का आदेश दिया है।
स्वास्थ एजेंसी को विन्निपेग में नेशनल माइक्रोबायोलॉजी लैब से वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में इबोला और हेनिपा वायरस के हस्तांतरण और बाद में डीआरएस की बर्खास्तगी से संबंधित अप्रमाणित दस्तावेजों को सौंपने के लिए दबाव डालने हेतु हाउस ऑफ कॉमन्स के 179 से 149 सदस्यों ने गुरुवार को मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एजेंसी ने पहले कनाडा-चीन संबंधों पर विशेष समिति को दस्तावेज सौंपने से इनकार कर दिया था। कनाडा की स्वास्थ्य एजेंसी के पास अब दस्तावेजों को सौंपने के लिए 48 घंटे का समय है और स्वास्थ्य मंत्री पैटी हज्दू को आदेश को मानने के बाद दो सप्ताह के भीतर समिति के समक्ष गवाही देने के लिए बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि द ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि देश की सर्वोच्च-सुरक्षा संक्रामक-रोग प्रयोगशाला में काम करने वाले वैज्ञानिक चीनी सैन्य शोधकर्ताओं के साथ काम कर रहे थे और घातक वायरस पर प्रयोग कर रहे थे।