भरतपुर। पतनशील मूल्यों के इस दौर में राजस्थान के भरतपुर में एक किन्नर द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर गरीब परिवारों के विवाह योग्य 100 बच्चों की शादियां करा एक कीर्तिमान स्थापित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 10 सालों से प्रति वर्ष 10 गरीब लड़के लड़कियों की शादी कराने वाली नीतू किन्नर ने मंगलवार को भी शहर के अभिनंदन मैरिज होम में 10 गरीब कन्याओं के हाथ पीले करा कन्यादान करते हुए उनकी शादी करबाई तो विवाह समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की खुशी से आंखे नम हुए बिना न रह सकी।
गरीब परिवारों के बच्चो की शादियों की सेंचुरी ठोकने बाली नीतू किन्नर ने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि में अपनी 100 बेटियों के हाथ पीले कर उनका कन्यादान कर सकी हूं। जब तक शरीर मे प्राण है, हर साल 10 गरीब जोड़ों की शादी कराने का कार्य करती रहूंगी। नीतू किन्नर द्वारा आयोजित इस सर्वजातीय विवाह समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित सभी जाति-धर्म के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कन्यादान किया।