चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का 19 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी में विलय होने की संभावना है।
पार्टी सूत्रों ने आज बताया कि कैप्टन सिंह ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय करने का फैसला किया है। कैप्टन सिंह केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रधान जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली में इसका एलान करेेंगे। उसी दिन कैप्टन सिंह, उनके पुत्र रनिंदर सिंह तथा पुत्री जयइंदर कौर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर कांग्रेस से जुड़े रहने के दौरान उनके खास पूर्व विधायकों के मौजूद रहने की संभावना है।
ज्ञातव्य है कि विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई और चुनाव मेें भाजपा के साथ गठजोड़ करके चुनाव तो लड़ा लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा।
भाजपा दाे सीटों पर सिमट गई और कैप्टन सिंह अपना गढ़ पटियाला सीट नहीं बचा सके थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि पंजाब की जनता बदलाव चाहती थी क्याेंकि कांग्रेस तथा अकाली दल के शासन से तंग आ चुकी थी और आप को सत्ता सौंपना चाहती थी।