मुजफ्फरपुर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वृद्धा पेंशन के वितरण में राष्ट्रीय स्तर पर एकरूपता लाकर बिहार के वृद्धों के साथ सौतेलेपन को दूर करने की मांग की है।
निषाद ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार के वृद्धों को मात्र 400 रुपए प्रति माह पेंशन का प्रावधान है, जिसका भुगतान भी समय पर नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर यह राशि ‘ऊंट के मुंह जीरा’ के समान है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में वृद्धों को हर महीने ढाई हजार रुपए पेंशन मिलता है जबकि बिहार में मात्र 400 रुपये। यह राशि बिहार के वृद्धों के साथ निश्चय ही भद्दा मजाक है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या दिल्ली के वृद्ध ही केवल भारतीय नागरिक हैं और बिहार के नागरिक भारतीय नहीं।
निषाद ने कहा है कि एक देश, एक संविधान और एक कर की हिमायती सरकार से बिहार के वृद्धजन समान पेंशन की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए आशा व्यक्त की है कि श्री मोदी बिना भेदभाव के देश के 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को समान पेंशन देने की शीघ्र व्यवस्था कर बिहार के वृद्धों को समानता का मौलिक अधिकार सुलभ कराने की दिशा में कदम उठायेंगे।