नयी दिल्ली | फैशन, बिजनेस एवं मीडिया संस्थान पर्ल एकेडमी ने अपने सभी छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट देने का वादा करते हुये कहा है कि जिन छात्रों को रोजगार नौकरी नहीं मिलेगी तो एकेडमी अपने किसी भी शैक्षणिक भागीदार संस्थान में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए ट्यूशन फी में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप देगी।
संस्थान ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि उसके भागीदार संस्थानों में लंदन कॉलेज ऑफ कंटेम्परेरी आर्ट्स, लंदन कॉलेज ऑफ क्रिएटिव मीडिया, बर्लिन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एंड इनोवेशन, लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस एंड फाइनेंस, सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज यूरोप आदि शामिल है।
उच्च शिक्षा संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम्स (जीयूएस) के साथ किये गये करार से एकेडमी को कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंच मिली है। इस तरह वह अपने छात्रों एवं फैकल्टी को बेहतर अनुभव प्रदान करने की स्थिति में है। अपने गो ग्लोबल प्रोग्राम के तौर पर, पर्ल एकेडमी ने वर्ष 2019 के लिए नामांकन करा रहे प्रत्येक छात्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवसरों की भी पेशकश कर रही है।