Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
career counseling and employment camp at mandawar gram panchayat in rajsamand-मण्डावर में कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले का आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan मण्डावर में कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले का आयोजन

मण्डावर में कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले का आयोजन

0
मण्डावर में कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले का आयोजन

राजसमंद। जिले के भीम क्षेत्र की ग्राम पंचायत मण्डावर के मुख्यालय पर रविवार को सीनियर स्कूल मण्डावर में सरपंच प्यारी रावत के जन्मदिन पर एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले आयोजित किया गया।

मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर, शिक्षा समिति अध्यक्ष दिप सिंह चौहान के सानिध्य तथा शिक्षाविद कुशाल सिंह भडुका के मुख्य आथित्य में आयोजित इस आयोजन की अध्यक्षता मिठू सिंह चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि रावत-राजपूत महिला प्रदेश संयोजक विद्या चौहान, स्किल प्रभारी महेंद्र सिंह सिंगर, राम सिंह सिसोदिया, हरीश प्रजापत, प्रो. पंकज राठी, धर्मेंद्र पालीवाल थे।

अतिथियों का स्वागत सर्कल अध्यक्ष पूरण सिंह डूंगावत, पटवारी मिठू सिंह, मेघसिंह, राजेन्द्र सिंह, चंदन सिंह ने किया। स्वागत उदबोधन मिठूसिंह चौहान ने दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस मौके पर सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि मगरा क्षेत्र शराब व बेरोजगारी के दंश झेल रहा है, इसे तोड़ने हेतु रोजगार व मार्गदर्शन आवश्यक है। इसके लिए समय समय कैरियर काउंसलिंग की आवश्यकता है।

प्रो. पंकज राठी ने युवाओं को मार्गदर्शन के लिए जागृत रहने की अपील की। काउंसलर हरीश प्रजापत ने एडमिशन, एजुकेशन, ट्रेंनिग के बारे में विस्तार से बताया। महेंद्र सिंह सिंगर ने युवाओं, महिलाओं को स्किल डवलपमेंट व स्वरोजगार परामर्श के बारे अवगत कराया। डिफेंस काउंसलर रामसिंह सिसोदिया ने आर्मी भर्ती के टिप्स बताए।

इस अवसर पर रावत-राजपूत युवा महामंत्री मनोहर सिंह फुलाद, मगरा विकास प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस शेखर सिंह, प्रदेश महासचिव लक्ष्मण सिंह खोखावत, ओम प्रकाश सिंह बरार, लक्ष्मण सिंह लुनेता, चिरंजीव सिंह पीपली, भरत सिंह बली, माधु सिंह ठाकडा, मुकेश प्रजापत, राजेन्द्र सालवी, विनोद दाधीच, नवीना जीनगर, अल जावेद छीपा, प्रभु सिंह, रमेश सिंह सुजावत, राजेन्द्र लौहार, गोविंद सिंह सहित मगरे क्षेत्र के विद्यार्थियों, अभिभावकों, युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया।

इन संस्थानों का रहा योगदान

कैरियर काउंसलिंग व रोजगार मेले में ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान, युवा रोजगार परामर्श केंद्र, स्थाई विकास संस्थान, अपना सेवा केंद्र, भारतीय जीवन बीमा निगम, जैनी एजुकेशन ग्रुप, कुमकुम एजुकेशन , लक्ष्य डिफेंस एकेडमी, गुरुकुल संस्थान, जेएस क्लासेज ग्रुप, टीम कैरियर, अपेक्स डिफेंस ग्रुप, फायर एंड सेफ्टी ग्रुप, टाटा मोटर्स, आदित्य बिड़ला फाउंडेशन, नेक्सेज सिक्योरिटी, सेड़ी संस्थान, ताज एंड ऑबेरॉय ग्रुप, एशियन पेंट, एल एंड टी सहित दो दर्जन से अधिक संस्थानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पंजीकृत 224 प्रतिभागियों ने शिविर में लाभ उठाया। जिसमें 28 युवाओं को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में हाथों हाथ प्लेसमेंट दिया गया। इस दौरान 76 ने निःशुल्क ट्रेनिंग के लिए पंजीयन, 4 ने फायर सेफ्टी, 17 सेना भर्ती, 9 ने आईटीआई, 12 रिटेल सेक्टर, 22 युवाओं ने होटल क्षेत्र को चुना।

अनूठे अंदाज में मनाया सरपंच का जन्मदिन

मण्डावर ग्राम पंचायत सरपंच व रावत- राजपूत महिला प्रदेशाध्यक्ष प्यारी रावत के 30वें जन्मदिन को यादगार बनाने कर के लिए युवाओं के कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजन किया। संभवतया जन्मदिन के अवसर पर इस तरह का आयोजन मगरा व जिला क्षेत्र में पहला अवसर हैं। इस अवसर पर मगरा क्षेत्र से आये प्रतिभागियों व ग्रामीणों के साथ सामूहिक रूप से जन्मदिन को मनाया। ज्ञातव्य है कि सरपंच प्यारी रावत का पिछला जन्मदिन पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया था।