Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Cargo plane makes emergency landing at KLIA after fire in cockpit-कार्गो विमान के कॉकपिट में आग लगने के बाद आपात लैंडिंग - Sabguru News
होम World Asia News कार्गो विमान के कॉकपिट में आग लगने के बाद आपात लैंडिंग

कार्गो विमान के कॉकपिट में आग लगने के बाद आपात लैंडिंग

0
कार्गो विमान के कॉकपिट में आग लगने के बाद आपात लैंडिंग

कुआलालम्पुर। लक्जमबर्ग के कारगोलक्स एयरलाइंस इंटरनेशनल कार्गो विमान में ‘आग और धुआं’ निकलते दिखाई देने के बाद बुधवार देर रात मलेशिया के कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

कारगोलक्स कंपनी ने पुष्टि की कि मलेशिया के कुआलालम्पुर से चीन के झेंगझोऊ के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद उड़ान संख्या सीवी7303 की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

कंपनी ने कहा कि चालक दल के विमान के कॉकपिट में आग और धुआं निकलने की सूचना देने के बाद विमान का आपातकालीन लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया। इस अभियान में शामिल चालक दल ने वापस कुआलालम्पुर लौटने का फैसला लिया, जहां विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। राहत एवं बचाव दल को सतर्क रखा गया था और हवाई पट्टी को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था।