Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
VIDEO: आंद्रे रसेल के सिर में लगी गेंद, स्ट्रेचर पर ले जाए गए मैदान से बाहर - Sabguru News
होम Sports Cricket VIDEO: आंद्रे रसेल के सिर में लगी गेंद, स्ट्रेचर पर ले जाए गए मैदान से बाहर

VIDEO: आंद्रे रसेल के सिर में लगी गेंद, स्ट्रेचर पर ले जाए गए मैदान से बाहर

0
VIDEO: आंद्रे रसेल के सिर में लगी गेंद, स्ट्रेचर पर ले जाए गए मैदान से बाहर
caribbean premier league 2019- Andre Russell head bouncer
caribbean premier league 2019- Andre Russell head bouncer
caribbean premier league 2019- Andre Russell head bouncer

एक बार फिर बाउंसर ने बल्लेबाज शिकार बनाया। जी हाँ, विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सिर पर गेंद लगने की वजह इस घायल हो गए। इन दिनों कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेली जा रही है। लीग का एक मैच जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेला गया। इस मैच में आंद्रे रसेल बाउंसर का शिकार हो गए।

यह मैच सेंट लूसिया जूक्स (St. Lucia Zouks) ने 20 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीता। लेकिन जमैका तलावाह की पारी के 14वें ओवर में आंद्रे रसेल ने हार्डस विल्जोएन की एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करना चाहा। लेकिन विल्जोएन की यह गेंद रसेल के सिर पर (दाएं कान के पास) लगी। सिर पर गेंद लगते ही वह पिच पर ही गिर गए।

खिलाड़ी और मेडिकल स्टाफ तुरंत रसेल के पास पहुंचे। रसेल फिर क्रीज पर थोड़ा चलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। आंद्रे रसेल के हेलमेट में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए नेक गार्ड नहीं लगा था। अगर नेक गार्ड होता तो रसेल चोट से काफी हद तक बच सकते थे। गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

हाल ही में एशेज सीरीज के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। स्मिथ ने भी बिना नेक गार्ड वाला हेलमेट पहन रखा था।