झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं के रीको औधोगिक क्षेत्र में हुंडई कंपनी के शोरूम में लगी आग से 12 लग्जरी कारें चार घंटे तक धू-धू कर जल गई।
गत रात्रि लगी आग पर सुबह छह बजे काबू पाया जा सका। करीब ढाई करोड़ की कारों का अब मलबा बचा है। अभी शोरूम में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जब तक आग की सूचना मिली पूरा शोरूम लपटों में घिर चुका था।
प्राथमिक तौर पर ढाई करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है। यह नुकसान इससे काफी बड़ा भी हो सकता है। आग की सूचना पर आस-पास के इलाके से पांच दमकलें रात 2.15 बजे तक मौके पर पहुंच गई थीं। इसके बाद लगातार शोरूम में पानी की तेज बौछार की गई लेकिन सुबह आग पर काबू पाने में पांच दमकलों को आठ-आठ चक्कर लगाने पड़े।
हुंडई शोरूम में आग से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि आग लगने की असल वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। रीको इलाके में हुंडई कार का मरुधरा के के नाम से शोरूम है। गुरुवार ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने शोरूम के अंदर से धुंआ उठता देखा। उन्होंने शोरूम के मैनेजर ओम सिंह को सूचना दी। इसके बाद शोरूम के मालिक पृथ्वी सिंह को आग की सूचना दी गई।