वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनावी मुकाबला करने में नाकाम सीमा सुरक्षा बल के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव पर यहां आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सू्त्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि यादव पर अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पर नाजायज भीड़ जुटाने एवं नारेबाजी करने के आरोप में कैंट थाने में गुरुवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ से बर्खास्त जवान यादव ने पहले निर्दलीय और फिर समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने के बाद वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे लेकिन वे रद्द कर दिए गए थे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र समय पर जमा नहीं करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों पर्चे रद्द कर दिए थे। नामांकन रद्द होने के उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नामांकन स्थल के बाहर नारे लगाए थे, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंधन हुआ।
सूत्रों ने बताया कि अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने इस संबंध में शिकायत की थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संबंधित स्थान के सीसीटीवी एवं अन्य वीडियो फूटेज की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि नामांकन पत्र खारिज होने के बाद यादव ने सपा की दूसरी प्रत्याशी शालिनी यादव के लिए प्रचार करते हुए उन्हें जीताने की अपील कर रहे हैं।