Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले मे मुकदमा दर्ज - Sabguru News
होम UP Barabanki माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले मे मुकदमा दर्ज

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले मे मुकदमा दर्ज

0
माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले मे मुकदमा दर्ज
Case filed in Mafia kingpin Mukhtar Ansari ambulance case
Case filed in Mafia kingpin Mukhtar Ansari ambulance case
Case filed in Mafia kingpin Mukhtar Ansari ambulance case

बाराबंकी। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए इस्तेमाल की गई एंबुलेंस के मामले में बाराबंकी के एआरटीओ ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

एआरटीओ ने अपनी तहरीर में कहा कि फर्जी वोटर आईडी के सहारे डॉ. अल्का राय ने वाहन का पंजीकरण कराया था।
सूत्रों के अनुसार पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बसपा विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट में पेश किए जाने के लिए बाराबंकी नंबर की एंबुलेंस का प्रयोग किया गया था।

एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि एंबुलेंस संख्या यूपी 41 एटी 7171 श्याम संस हॉस्पिटल के डॉ. अल्का राय निवासी रफ़ी नगर बाराबंकी के पते पर पंजीकृत है। जिसकी फिटनेस 2017 में समाप्त हो चुकी है। इसे लेकर जनवरी 2020 में भेजी गई नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया और न ही फिटनेस का रिनीवल कराया गया।

कल देर रात कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा गया कि डॉ अल्का राय के पंजीकृत एंबुलेंस की पत्रावली देखी गई थी तो उसमें वोटर आईडी के आधार पर पंजीकरण कराया गया था। वोटर आईडी का सत्यापन एसडीम नवाबगंज द्वारा कराए जाने पर वोटर आईडी फर्जी पाई गई। यही नहीं दर्शाए गए पते का जब स्थलीय सत्यापन किया गया तो वहां पर संबंधित नंबर का कोई मकान ही नहीं मिला। वोटर कार्ड में जो मकान नंबर 56 दर्शाया गया था वह रफी नगर में ना होकर अभय नगर में पाया गया लेकिन उस मकान में प्रदीप मिश्रा नामक व्यक्ति काफी वर्षों से रह रहे हैं। डॉ. अल्का राय वहां कभी नहीं रहती थी ।

एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने डॉ. अल्का राय को नामजद करते हुए धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं का मुकदमा दर्ज कर लिया है।