Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Case India launches new version of Eagle Eye Telematics Solution - केस इंडिया ने लाँच किया ईगल आई टेलिमैटिक्स सॉल्‍यूशन का नया संस्करण - Sabguru News
होम Business केस इंडिया ने लाँच किया ईगल आई टेलिमैटिक्स सॉल्‍यूशन का नया संस्करण

केस इंडिया ने लाँच किया ईगल आई टेलिमैटिक्स सॉल्‍यूशन का नया संस्करण

0
केस इंडिया ने लाँच किया ईगल आई टेलिमैटिक्स सॉल्‍यूशन का नया संस्करण
Case India launches new version of Eagle Eye Telematics Solution
Case India launches new version of Eagle Eye Telematics Solution
Case India launches new version of Eagle Eye Telematics Solution

गुरूग्राम । सीएनएच इंडस्ट्रियल की इकाई केस कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट ने अपने ईगल आई टेलिमैटिक्‍स के एक आधुनिक संस्करण लाँच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने निर्माण क्षेत्र के लिए उपयोगी उपरकणों पर आधारित बौमा कोनेक्सपो में यहां बुधवार को को लाँच किया। इसे बॉश के सहयोग से विकसित किया गया है। बेहतर परिचालन दक्षता और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केस इंडिया अब ईगल आई टेलिमैटिक्स का एक उन्नत संस्करण पेश करने जा रहा है।

यह संस्करण ऑपरेटिंग मशीन के लिए लाइव ट्रैकिंग प्रदान करेगा और मशीन जिस सीमा के बाहर काम नहीं करती, वहां मैप पर एक पूर्वनिर्धारित क्षेत्र स्‍थापित कर, जियोफैंसिंग में मदद करेगा। डिवाइस टैंपरिंग अलर्ट्स के साथ यह किसी भी प्रकार की चोरी या मशीन के अनधिकृत प्रयोग के प्रति ग्राहक को अलर्ट करने में मदद करेगा।

कंपनी के ब्रांड लीडर अजय अनेजा ने इस मौके पर कहा कि ग्राहक की उत्पादकता में सुधार करने पर पूरा ध्‍यान देते ुये यह नया संस्करण उतारा गया है। केस इंडिया ने अत्याधुनिक ईगल आई टेलिमैटिक्स तकनीक में कुछ महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। तेजी से डिजिटलीकृत हो रहे भारत में यह तकनीक ग्राहकों को उच्च मशीन उपयोग और प्रिवेंटिव मेंटेनेंस असिस्‍टेंस के साथ अपनी मशीनों के प्रबंधन में मदद करेगी, जिससे वे उच्च उत्पादकता और लाभ प्राप्‍त कर सकें।