अलवर। राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में राजकीय यशवंत उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद आज उसके परिजनों और दलित नेताओं ने शहर कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस सूत्राें के अनुसार जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र में महाराजपुरा निवासी 30 वर्षीय केसरिया प्रतिदिन यहां मजदूरी करने आता है। दो दिन पहले ठेकेदार इस्लाम उसे मजदूरी के लिए बनर्जी का बाग स्थित एक निर्माण कार्य के लिए लेकर गया था।
सोमवार की दोपहर में उस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो परिजन मौके पर पहुंचे तो उसके सिर में गंभीर चोट थी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद आई प्रारंभिक रिपोर्ट में सिर में चोट होना पाया गया।
इस पर हत्या का आरोप लगाते हुए आज परिजनों व समाज के लोगों ने अलवर शहर कोतवाली का घेराव कर कोतवाल से इस्लाम ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
दलित समाज के प्रतिनिधियों और परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई तो समाज के लोग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।