अजमेर/बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ निवासी महिला के कथित अपहरण और बेचने के मामले में आज एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक कुंदन सिंह मंडलोई ने बताया कि 22 वर्षीय अंजड़ निवासी विवाहित महिला की शिकायत पर खरगोन निवासी सतीश, अंजड़ निवासी नाजिया, अजमेर निवासी शौकीन, खलघाट (धार) निवासी सादिक तथा राजस्थान के सोजत निवासी ओमप्रकाश मेघवाल के खिलाफ खरीद-फरोख्त और अपहरण संबंधित धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के मुताबिक करीब दो महीने पहले नाजिया ने शादी के बहाने उसे बहला-फुसलाकर शेष तीन आरोपियों को सौंप दिया था, जिन्होंने कथित तौर पर तीन लाख तीस हजार रुपए में उसे ओमप्रकाश मेघवाल को बेच दिया। महिला को अपने बेचे जाने की बात पता पड़ने पर उसने पूर्व पति से संपर्क किया, जिसने पुलिस को सूचित कर उसकी बरामदगी करवाई।
महिला ने आज राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष दिए बयान में घटना का उल्लेख किया, जिसके बाद पुलिस में पांचों लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि चार आरोपियों के बारे में इसी तरह की अन्य घटनाओं के बारे में पता चला है।
युवती से रेप एवं अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी अरेस्ट
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी भोजा राम ने अनुसंधान के बाद आरोपी राहुल पुत्र कुॅवरजी जाट निवासी जोतरोली थाना रुदावल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के मामले में जांच की जा रही है।