Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर में कार्यक्रम में जूता फेंकने एवं हंगामा करने पर मामला दर्ज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर में कार्यक्रम में जूता फेंकने एवं हंगामा करने पर मामला दर्ज

पुष्कर में कार्यक्रम में जूता फेंकने एवं हंगामा करने पर मामला दर्ज

0
पुष्कर में कार्यक्रम में जूता फेंकने एवं हंगामा करने पर मामला दर्ज

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में जूता फेंकने एवं नारेबाजी कर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है तथा करीब पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुष्कर थाना प्रभारी डॉ रवीश कुमार सांवरिया ने ही यह शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर मेला मैदान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना के संबोधन के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगाते हुए कुछ युवाओं ने जूते चप्पल फेंके, हंगामा किया।

इस मामले में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने मंगलवार को अजमेर में पत्रकार वार्ता में घटना पर दुख जताते हुए इससे गुर्जर समाज के कलंकित होने का अफसोस जताया तथा पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

माना जा रहा है कि इस बयान के बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपी गोपाल गुर्जर, गिरधारी, सांवरलाल गुर्जर, विक्की व जगमाल गुर्जर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करते हुए पच्चीस अन्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस वीडियोग्राफी व फोटोज के आधार पर सभा में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।