Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कैट के नतीजे घोषित, 10 छात्रों को 100 परसेंटाइल - Sabguru News
होम Career कैट के नतीजे घोषित, 10 छात्रों को 100 परसेंटाइल

कैट के नतीजे घोषित, 10 छात्रों को 100 परसेंटाइल

0
कैट के नतीजे घोषित, 10 छात्रों को 100 परसेंटाइल

नई दिल्ली। कैट 2019 की परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। दस उम्मीदवारों को सौ परसेंटाइल मिला है जबकि 21 ने 99.99 परसेेंटाइल हासिल किया है।

सौ परसेन्टाइल पाने वाले 10 उम्मीदवारों में सभी पुरुष हैं और इनमें से चार महाराष्ट्र से हैं जबकि शेष तमिलनाडु झारखंड, तेलांगना, उत्तराखंड, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल हैं। इनमें छह छात्र आईआईटी के, दो एनआईटी के और एक जाधवपुर विश्वविद्यालय के हैं। सभी छात्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के थे।

कैट 2019 की परीक्षा में कुल दो लाख नौ हज़ार 926 छात्र बैठे थे जिनमें 75004 लड़कियां थीं। पांच उभयलिंगी थे। यह परीक्षा 24 नबम्बर को देश के 156 शहरों के 376 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी।

पिछले वर्ष 11 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया था और 21 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया था। कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह स्नातकोत्तर स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है। परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिया जाता है।