अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक माह के ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के तहत श्री पुष्कर पशु मेला आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।
पुष्कर के जनप्रतिनिधियों, पशुपालकों, स्थानीय जनता की निरन्तर मांग के चलते सरकार ने नए कोरोना नियमों में शिथिलता बरतते हुए पशुहाट मेला के साथ अन्य मेला आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है।
पुष्कर में पशु मेला एवं धार्मिक मेला कोरोना नियमानुसार आयोजित हो सकेंगे। अब पुष्करवासी मेले में आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। मेले के तहत पशु मेला एवं धार्मिक पंचतीर्थ स्नान पांच से 21 नवम्बर तक आयोजित होंगे।
ये दीगर बात है कि पुष्कर मेले के वृहदस्वरूप एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सरकार कोरोना के मध्यनजर अलग से कोई नियम जारी कर दे। फिलहाल, कोरोना नियमों की नयी गाइडलाइनों में धार्मिक आयोजनों, पशुहाट मेला, हाट बाजार आदि के लिए अनुमति दी गई है।