Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को पुलिस के सामने पीटा - Sabguru News
होम Breaking सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को पुलिस के सामने पीटा

सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को पुलिस के सामने पीटा

0
सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के अधिकारी को पुलिस के सामने पीटा

हिसार। भारतीय जनता पार्टी नेता व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने आज हरियाणा के हिसार जिले में बालसमंद की अनाज मंडी में हिसार मार्केट कमेटी के एक अधिकारी के साथ मारपीट की जिसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए।

वायरल वीडियो में फोगाट एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में अधिकारी सचिव सुलतान सिंह के मुंह, सिर आदि पर चप्पल से पिटाई करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रही है। फोगाट अधिकारी को गालियां भी देते सुनाई देती हैं।

सूत्रों के अनुसार फोगाट किसानों के लिए शेड बनाने के मुद्दे पर बात करने गई थीं, जिसके बाद वहां विवाद हुआ। अधिकारी ने कथित रूप से सोनाली के टिकटॉक वीडियो को लेकर कोई टिप्पणी की थी जिससे वह भड़क गईं। मंडी में ही एक व्यक्ति के बनाए घटना के वायरल पहले वीडियो में फोगाट थप्पड़ मारने से पहले मार्केट कमेटी के अधिकारी से कहती दिख रही है कि तुम्हें जितने थप्पड़ मारे जाएं कम हैं। तुम्हारे लिए कोई माफी नहीं। औरत के साथ भद्दा मजाक, भद्दी बात बोलना किसने सिखाया आपको? तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं हैं?

इस बीच उकलाना के पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने सोनाली के खिलाफ सरकारी अफसर की ड्यूटी में बाधा डालने व मारपीट करने का मामला दर्ज किए जाने की मांग की। सेलवाल ने उस पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जो ‘तमाशबीन‘ की तरह खड़ा होकर यह सब देखता रहा और जिसने अधिकारी को पिटाई से बचाने का प्रयास तक नहीं किया। इस बीच मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह ने बालसमंद पुलिस थाने में अपनी शिकायत दे दी है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उन्होंने सोनाली फोगाट को कोई अपशब्द नहीं कहे थे। उन्होंने बताया कि केवल फर्श को लेकर बात हुई थी। जब इस बारे में बात हो रही थी तभी सोनाली ने उनसे कहा कि मुंह ऊपर करके मुझसे बात करो। इस पर उन्होंने जैसे ही मुंह ऊपर किया तो सोनाली ने उनको थप्पड़ मारा और पीटना शुरू कर दिया।

सिंह ने आरोप लगाया कि सोनाली ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनसे कहा कि या तो वह नौकरी छोड़ दें या यहां से अपना तबादला करवा लें। सिंह ने बताया कि सोनाली आज पहले उनके हिसार दफ्तर में आई थीं जहां उनकी पौना घंटा बातचीत हुई। इसके बाद सोनाली ने बालसमंद की अस्थाई अनाज मंडी का फर्श दिखाने की बात कही। इस पर वह फर्श दिखाने के लिए उनके साथ बालसमंद अनाज मंडी में आ गए।

सिंह ने कहा कि जब उन्होंने सोनाली से पूछा कि उनको थप्पड़ क्यों मारा, तो सोनाली ने कहा कि तूने आदमपुर विधानसभा चुनाव में मेरी खिलाफत की थी। सिंह ने कहा कि उन्होंने सोनाली से कहा कि आपको किसी ने मिसगाइड (गुमराह) किया है। मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं किया। मेरा तो कोई रिश्तेदार भी आदमपुर हलके में नहीं है। मैं आपकी खिलाफत कैसे कर सकता हूं।

सिंह ने आरोप लगाया कि सोनाली के साथ दो गाड़ियों में ‘गुंडे‘ भी आए थे और उन सबने उन्हें घेर लिया था। उन्होंने कहा कि वह बहुत डर गए थे और इसलिए उनसे हाथ जोड़ने से लेकर माफी मांगने तक जो करने को कहा गया उन्होंने कहा। सिंह ने कहा है कि वह अपने साथ हुई मार पिटाई की इस घटना से इतने अधिक आहत हैं कि उनके मन में नौकरी छोड़ देने और आत्महत्या कर लेने तक का विचार आ रहा है।