कोटा। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए बनाए गए केन्द्र राजस्थान के कोटा जिले के दीगोद का आकस्मिक निरीक्षण करने पर दो किसानों द्वारा राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी करके अधिक गेहूँ बेचने का मामला सामने आया है।
उपखण्ड अधिकारी दीगोद ने आज बताया कि श्रवण सिंह जट सिक्ख एवं रामचन्द्र धाकड़ ने एफसीआई तोल केन्द्र दीगोद के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें श्रवण सिंह के खाते में वास्तविक रूप से 1.85 हेक्टेयर भूमि दर्ज थी, जिसे श्रवण सिंह ने गिरदावरी में हेरफेर करते हुए कुल भूमि 7.85 हेक्टेयर और रामचन्द्र धाकड़ ने 1.06 हेक्टेयर भूमि के स्थान पर 4.06 हेक्टेयर बनाकर गेंहॅूं बेचने के लिए आनलाइन टाॅकन प्राप्त करके खरीद केन्द्र पर दस्तावेज प्रस्तुत कर दिये, जिसमें रामचन्द्र ने गेंहू की तुलाई भी करवा दी, लेकिन तुलाई के बाद रामचन्द्र धाकड़ खरीद केन्द्र पर गेंहू की रसीद प्राप्त करने आया तो उसके गिरदावरी में हेराफेरी करने की बात सामने आई। ऐसा ही कृत्य श्रवण सिंह ने किया। पूछताछ करने पर श्रवण सिंह मौके से फरार हो गया।
उपखण्ड अधिकारी दीगोद ने उक्त कूटरचित दस्तावेंज तैयार करने एवं तुलाई करानें के मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित कृषकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने एवं जांच करवाये जाने के निर्देश दिये।