भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो के आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बेंगलूरु के क्षेत्रीय अधिकारी समेत छह लोगों को रिश्वत से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार करने के बाद शुरु हुई जांच कार्रवाई में करीब चार करोड़ चार लाख रुपए की राशि बरामद की गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कथित तौर पर 20 लाख रुपए की रिश्वत से जुड़े इस मामले में एनएचएआई, बेंगलूरु के क्षेत्रीय अधिकारी, अकील अहमद, एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक रत्नकरण साजीलाल, कार्यकारी निदेशक देवेंद्र जैन, सहायक महाप्रबंधक माहिम प्रताप सिंह तोमर, कर्मचारी सुनील कुमार वर्मा और एक अन्य व्यक्ति अनुज गुप्ता को गिरफ्त में लिया है। निजी कंपनी का मुख्यालय भोपाल में और एक क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरु में है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
आरोप है कि क्षेत्रीय अधिकारी एनएचएआई ठेकेदारों के बिलों के भुगतान और परियोजनाएं संबंधित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग करता था। यह भी आरोप है कि आरोपी अधिकारी ने इस निजी कंपनी के कर्नाटक स्थित परियोजनाओं के संबंध में कंपनी के महाप्रबंधक से कुछ अनुचित मांगें की थीं।
आरोप है कि रिश्वत राशि के 20 लाख रुपए नई दिल्ली में एक व्यक्ति को दिए जाने थे, जिसके माध्यम से ये राशि आराेपी अधिकारी तक पहुंचनी थी। इसी दौरान सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति और कंपनी के एक अधिकारी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कार्रवाई के दौरान इस व्यक्ति के पास से 20 लाख रुपए बरामद हुए।
इस मामले में आरोपियों के भोपाल के अलावा नई दिल्ली, बेंगलूरु, कोचीन और गुड़गांव के परिसरों पर तलाशी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार कंपनी अधिकारियों के परिसरों से सीबीआई ने करीब चार करोड़ रुपए और आरोपी अधिकारी के परिसर से करीब चार लाख रुपए की नगद राशि बरामद की है। सभी आरोपियों को सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।