नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में मुम्बई स्थित सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग के चार उपायुक्तों और एक अधीक्षक को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जांच एजेंसी ने रिश्वत की शिकायत के आधार पर कस्टम के चार उपायुक्तों मुकेश मीणा, राजीव कुमार सिंह, सुदर्शन मीणा और संदीप यादव, एक अधीक्षक (सुप्रीटेंडेंट) मनीष सिंह एवं एक निजी व्यक्ति नीलेश सिंह को गिरफ्तार किया है।
एक कंसाइनमेंट को पास करने के एवज में 50 लाख रुपए घूस मांगने की शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर पांच लाख रुपए लेते दो उपायुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों की निशानदेही पर तीन अन्य अधिकारियों एवं एक निजी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
जांच एजेंसी ने इन आरोपियों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे हैं। सभी को मुंबई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।