Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रिश्वत मामले में सीबीआई ने जीएसटी आयुक्त और एक अन्य को दबोचा - Sabguru News
होम Breaking रिश्वत मामले में सीबीआई ने जीएसटी आयुक्त और एक अन्य को दबोचा

रिश्वत मामले में सीबीआई ने जीएसटी आयुक्त और एक अन्य को दबोचा

0
रिश्वत मामले में सीबीआई ने जीएसटी आयुक्त और एक अन्य को दबोचा
CBI arrests Kanpur-based GST commissioner, others in bribery case
CBI arrests Kanpur-based GST commissioner, others in bribery case
CBI arrests Kanpur-based GST commissioner, others in bribery case

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आबकारी विभाग से संबंधित घूसखोरी के एक मामले में कानपुर में कार्यरत जीएसटी व केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के एक आयुक्त और अन्य को गिरफ्तार किया है।

एक सीबीआई अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कानपुर में जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त के रूप में कार्यरत 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी संसार चंद और विभाग के तीन अधीक्षकों अजय श्रीवास्तव, अमन शाह और राजीव चंदेल को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया।

इन तीनों अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने कार्यालय के एक कर्मचारी सौरभ पांडे और तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया है।

सीबीआई का आरोप है कि आबकारी अधिकारियों ने गलत तरीके से धन उगाही के लिए बिचौलिए अवस्थी के जरिए कई लोगों से संपर्क किया।

सीबीआई ने कहा कि निजी पार्टियों के खिलाफ केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए मासिक या तिमाही आधार पर रिश्वत ली गई।

यह पैसा सार्वजनिक कर्मचारियों द्वारा एकत्रित किया जाता था और एक शख्स अमन जैन के माध्यम से हवाला के जरिए दिल्ली भेजा किया जाता था। कुछ मामलों में यह रिश्वत मोबाइल, रेफ्रिजरेटर और महंगे टीवी आदि के रूप में भी दी गई।

जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश रचने के आरोप में और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।