हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव धांगड़ में स्थित पावर ग्रिड पर बीती रात चंडीगढ़ से आई केंद्रीय जांच ब्यूरो टीम ने रेड मारकर पावर ग्रिड के डिवीजनल जनरल मैनेजर शिव कुमार बंसल को 1.60 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बाद में सीबीआई टीम ने एसके बंसल के घर की भी तलाशी ली। तलाशी में सोने के बिस्किट व भारी मात्रा में ज्वैलरी बरामद होने का दावा किया गया है। सीबीआई अधिकारी आफिस का रिकार्ड कब्जे में लेकर व डीजीएम को गिरफ्तार करके चंडीगढ़ ले गए हैं।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार ग्रिड में किराये पर दो गाड़ियां लगा रखने वाले कारोबारी ने शिकायत की थी कि तीसरी गाड़ी की मंजूरी के लिए बंसल ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने डीजीएम को कारोबारी से एक लाख साठ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
सीबीआई निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि डीजीएम के घर से आधा किलो सोना बरामद किया गया है। उससे सोने के बिस्किट का सोर्स पूछा जाएगा।